बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नल-जल योजना में मजदूरी मांगने पर दबंगों ने की परिवार की पिटाई, अस्पताल में भर्ती - नालंदा में दबंगों ने पिटाई

प्रदुमन अपने किए गए काम के पैसे मांगने गया तो नागेश्वर नाम के व्यक्ति ने रुपये देने से इंकार कर दिया. साथ ही रुपये मांगने पर उसने प्रदुमन के पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया.

मजदूर की पिटाई
मजदूर की पिटाई

By

Published : Jan 3, 2021, 1:10 PM IST

नालन्दाःमजदूरी का पैसा मांगने पर पिटाई का मामला सामने आया है. मामला वेन थाना क्षेत्र के बासबन विगहा गांव का है. यहां मुख्यमंत्री नल जल योजना की मजदूरी का पैसा मांगने पर दबंगों ने एक ही परिवार को चार लोगों को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया. घायलों में महिला भी शामिल हैं.

पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई
बताया जा रहा है कि प्रदुमन मुख्यमंत्री नल जल योजना में मजदूरी का काम करता था. वह अपने किए गए काम के पैसे मांगने गया तो नागेश्वर नाम के व्यक्ति ने रुपये देने से इनकार कर दिया. साथ ही पैसे मांगने पर उसने प्रदुमन के पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई करके घायल कर दिया. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

आरोपी पर कार्रवाई की मांग
मारपीट की इस घटना में प्रदुमन के पिता नंदू चौहान, बहन गीता देवी और चाचा अजीत चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. बता दें कि इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. लोग आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details