नालंदा : बिहार के नालंदा में एक नवविवाहिता का शव मिला है. 5 महीने पहले उसकी शादी हुई थी. आरोप लगाया जा रहा है किदहेज के लिए हत्या (Woman Murdered In Nawada) की गयी है. घटना सिलाव थाना क्षेत्र करियन्ना गांव (Karianna village in Nalanda ) की है. ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया. जब मायके वालों को इसकी भनक लगी तो परिवार वाले बेटी को देखने उसके घर पहुंचे. जहां गांव के श्मशान में परिवार को बेटी की जगह उसकी चिता की राख मिली. मृतका रामेश्वर मांझी की 19 वर्षीया पत्नी रितम कुमारी थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक चिता खाक हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें :जहानाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बोले पिता- ससुरालवाले मांग रहे थे 50 लाख, नहीं देने पर मार डाला
दामाद समेत पांच को बनाया आरोपी:चंडी के उत्तरा गांव निवसी मृतका के पिता केदार मांझी ने पति समेत पांच को आरोपित कर दहेज हत्या की प्राथमिकी का आवेदन थाने में दिया है.परिजनों ने बताया कि इसी साल जून में उन्होंने बेटी की शादी धूमधाम से की थी. दामाद पल्सर बाइक की मांग कर रहा था. उन लोगों ने उसे स्पलेंडर बाइक दी थी. इस कारण वह और उसका परिवार बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था.