बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज में 50 हजार रुपये नहीं दिए तो विवाहिता का घोंट दिया गला, ससुरालवाले शव फेंककर फरार - नालंदा में दहेज की मांग को लेकर हत्या

किनुआपर गांव में दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल के सभी लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं.

etv bharat
हत्या

By

Published : Dec 31, 2021, 11:13 AM IST

नालंदा: बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women) लगातार जारी है. दहेज की मांगको लेकर आए दिन नवविवाहिता की हत्या कर दी जाती है. ताजा मामला नालंदा जिले का है. जहां दहेज की मांग में रुपये नहीं देने पर ससुरालजन महिला की हत्या कर फरार (Woman Murdered For Dowry) हो गए. मृतका की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के पाचीटाडा गांव निवासी सपना देवी के रूप में की गयी है.

इसे भी पढ़ें:दहेज में पैशन के बाद बुलेट बाइक की मांग, नहीं मिलने पर महिला की हत्या!

मामला किनुआपर गांव (Murdered In Kinuapar) का है. घटना के संबंध में मृतक के मामा ने बताया कि सपना की शादी 2021 अप्रैल माह में धूमधाम से किनुआपर गांव में की गई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल पक्ष के लोग 50 हजार रुपये बकाया दहेज की मांग करने लगे. दहजे की मांग पूरी नहीं होने पर आए दिन नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था.

देकें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:जहानाबाद में दहेज के लिए महिला की हत्या, 7 साल पहले हुई थी शादी

वहीं, आज ससुरालजनों ने मिलकर सपना देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद सपना के शव को फेंक दिया और सभी ससुरालजन घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में थरथरी थाना में 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details