नालंदा: जिले से दो बड़ी खबरें सामने आई है. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं के गले में फंदा डालकर ससुरालजनों ने फांसी पर लटका दिया. एक महिला की दहेज की मांग तो वहीं दूसरी महिला की पुत्र नहीं होने के कारण हत्या कर दी गई.
पुत्र नहीं होने पर हत्या
पहली घटना एकंगर सराय थाना इलाके की है. बाबू बीघा गांव में शैलेश प्रसाद की पत्नी पूनम देवी को पुत्र पैदा न होने पर हत्या कर दी गई. ससुरालजनों ने महिला के गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी. इस हत्या में एक पुलिसकर्मी के ऊपर भी आरोप लगाया गया है.