बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में महिला की गला रेतकर हत्या, बेटी बोली- नहीं पता मां यहां क्यों आती थी - बिहार समाचार

बिहारशरीफ में एक महिला की गला रेतकर हत्या करने मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

nalanda
nalanda

By

Published : Jul 26, 2021, 10:29 PM IST

नालंदा: बिहार के नांलदा जिले के बिहारोशरीफ में एक महिला की निर्मम हत्या ( Murder In Nalanda ) कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव निवासी रामप्रवेश मिस्त्री की पत्नी रिंटू देवी के रूप में की गई है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार 4 दोस्तों की मौत, पार्टी करने जा रहे थे राजगीर

सूचना पर मौके पर पहुंची मृतका की पुत्री ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व ही उसका पिता ने उन लोगों को छोड़ दिया था. तब से वो लोग अपनी मां और सौतेला पिता के साथ बिहारशरीफ के शिवपुरी मोहल्ले में किराए पर रह रही थी. देर शाम एक युवक ने उसे मां की तबीयत खराब होने की बात बताया. जब वह यहां आकर देखी तो उसकी मां की गला रेतकर हत्या हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- Nalanda Crime News: जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, दोनों हुए पटना रेफर

मृतका के पुत्री के अनुसार, उसकी मां अक्सर यहां आया करती थी, लेकिन उसे यह नहीं पता है कि उसकी मां आखिर यहां क्यों आया करती थी. वहीं, मोहल्लेवासी कई तरह की बातें कर रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में खौफनाक वारदात: पहले जिंदा जलाकर मार डाला, फिर टुकड़े-टुकड़े कर शव को दफनाया

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि महिला की हत्या किस वजह से हुई, इसका अभी पता नहीं चल पा रहा है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details