नालंदा: बिहार के नांलदा जिले के बिहारोशरीफ में एक महिला की निर्मम हत्या ( Murder In Nalanda ) कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव निवासी रामप्रवेश मिस्त्री की पत्नी रिंटू देवी के रूप में की गई है.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार 4 दोस्तों की मौत, पार्टी करने जा रहे थे राजगीर
सूचना पर मौके पर पहुंची मृतका की पुत्री ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व ही उसका पिता ने उन लोगों को छोड़ दिया था. तब से वो लोग अपनी मां और सौतेला पिता के साथ बिहारशरीफ के शिवपुरी मोहल्ले में किराए पर रह रही थी. देर शाम एक युवक ने उसे मां की तबीयत खराब होने की बात बताया. जब वह यहां आकर देखी तो उसकी मां की गला रेतकर हत्या हो चुकी थी.