नालंदा:एकंगरसराय थाना क्षेत्र इलाके के एकंगरसराय रेलवे स्टेशन पररेलवे ट्रैक पार करते समय महिलाट्रेन की चपेटमें आ गई. जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन के द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें...ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, परिजनों ने की पहचान
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने बीमार पति के लिए दवा लाने के लिए एकंगरसराय बाजार गई थी. दवा लेकर जब वह अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें...पटना: ट्रेन से कटकर अधेड़ महिला की मौत, पहचान जुटी पुलिस
गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. बावजूद कुछ लोग के ऊपर इस जागरूकता का असर नहीं हो रहा है. यही कारण है कि ट्रेन की चपेट में आने से अक्सर लोगों की मौत हो जाती है.