बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: ट्रक की ठोकर से महिला की मौत, पति और भांजी जख्मी - सड़क हादसा

आशा नगर हाइवे पर एक ट्रक ने बाइक सावर को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पति और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : May 21, 2021, 6:42 PM IST

नालंदा:आशा नगर हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पति और एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. घटना में मृतका की पहचान सिलाव निवासी नीलू यादव के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत

एएनएम में लगी थी नौकरी
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि नीलू देवी की एएनएम में नौकरी लगी थी. वह अपने पति करुण और भांजी के साथ चंडी थाना इलाके के धरमपुर जरूरी कागजात लाने जा रही थी. उसी समय आशानगर श्री राम पेट्रोल पम्प के समीप हादसा हो गया. जिसमें नीतू देवी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:कटिहार में तेज रफ्तार वाहन ने ली 1 की जान, 2 जख्मी अस्पताल में भर्ती

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना की सूचना पर पहुंची सोहसराय थाना पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी पति और बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रांची पटना हाईवे को जाम कर दिया है. जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details