बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सालों से पति नहीं आया था घर, विवाहिता ने जहर खाकर दे दी जान - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा में एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जान (Woman Commits Suicide In Nalanda) दे दी है. परिजनों का कहना है कि पति मुंबई में रहकर काम करता है और कई सालों से घर नहीं आया. महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया किसी को पता नहीं है. पढ़ें.

woman commits suicide in Nalanda
woman commits suicide in Nalanda

By

Published : Sep 7, 2022, 2:32 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी (Suicide By Consuming Poison In Nalanda ) कर ली है. आशंका जताई जा रही है कि महिला पारिवारिक कलह से परेशान थी. हालांकि परिजन इस बात से इंकार कर रहे हैं. मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र के लच्छूबीघा गांव से सामने आया है. मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है.

पढ़ें-4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली

नालंदा में विवाहिता ने की खुदकुशी: सोनी कुमारी की शादी साल 2010 में संतोष कुमार से हुई थी. झारखंड के धनबाद से दोनों की शादी की गई थी. पति संतोष उर्फ राम बाबू मुंबई में रहकर बढ़ई का काम करता था. विवाहिता घर पर अकेले अपने दो बच्चों और बूढ़ी सास के साथ रहती थी. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है.

परिजनों ने पुलिस को दी सूचना:पड़ोस की रिश्तेदार जब बाजार की ओर जा रही थी तो उन्हें घर के किसी परिचित ने बताया कि महिला ने जहर खा लिया है. आनन फानन में परिवार के लोग जब घर गए तो देखा कि महिला घर में बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई है. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं: घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

"महिला का परिवार मुंबई में रहता है. कोई विवाद नहीं था. सालों से पति घर नहीं आया है. चचेरी ननद ने बताया कि सोनी ने सल्फास खा लिया."- सत्येंद्र रावत, मृतका के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details