नालंदा:नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पहाड़ी मोहल्ले (death due to Poisonous Liquor in Chhoti pahari nalanda) में जहरीली शराब से पति की मौत (Poisonous Liquor in Nalanda) के बाद डिप्रेशन में चल रही पत्नी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी (woman commit suicide in Nalanda) कर ली. मृतका की पहचान स्वर्गीय दीपक पासवान की पत्नी सावित्री देवी के रूप में हुई है. माता-पिता की मौत के बाद अब एक साल का मासूम बच्चा अनाथ हो गया है.
पढ़ें-होली में धड़ल्ले से बिकी बिहार में शराब.. 72 घंटे में अब तक 41 लोगों की संदिग्ध मौत
जहरीली शराब से पति की हुई थी मौत: गौरतलब है कि पिछले 16 जनवरी को छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराब कांड हुई थी. जिसमें अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी जहरीली शराब कांड में सावित्री देवी के पति दीपक पासवान की भी मौत हुई थी. दीपक की मौत के बाद पत्नी सावित्री देवी लगातार तनाव में चल रही थी. पति की मौत के तुरंत बाद ही पत्नी सावित्री देवी के द्वारा कई बार आत्महत्या का प्रयास भी किया गया था.
पत्नी ने की आत्महत्या: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सावित्री देवी अपने बच्चे के साथ घर में अकेली थी. बिजली बिल जमा करने के लिए सावित्री देवी की सास बिजली ऑफिस गई हुए थी. तभी घर में खुद को अकेला पाकर सावित्री ने पंखे के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी. घर के सदस्य जब वापस लौट कर आए तो घर के बाहर का दरवाजा बंद था. बगल के घर से जब खिड़की से झांककर देखा तो सावित्री देवी फंदे से झूल रही थी. पुलिस का कहना है कि पति की मौत के बाद पत्नी अवसाद में चल रही थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें:जहरीली शराब पीने से मौत पर बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, वही मान्य होगा'