नालंदा : बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में दहेज दानवों ने मानवता को शर्मसार करते हुए दिल दहला देनेवाली वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि ससुरालवालों ने चार लाख की रकम नहीं दिये जाने पर एक गर्भवती महिला की जलाकर हत्या (Woman Killed For Dowry) कर दी. इसके बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर जमीन में गाड़ दिया.
ये भी पढ़ें : Nalanda News:टोटो पर नहीं बैठने के विवाद में सवारी और चालक में बीच सड़क पर जमकर हुई मारपीट, महिला समेत तीन जख्मी
दरअसल, पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र केअरविंद कुमार यादव की बेटी काजल की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव निवासी जगत प्रसाद यादव के बेटे संजीत यादव के साथ 27 जून 2020 को हुई. कुछ दिनों बाद नौकरी के नाम पर मायेकवालों से चार लाख रुपये की मांग शुरू हो गई. पैसे नहीं देने पर महिला को ससुराल में मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना देना शुरू हो गया. इसकी जानकारी काजल ने अपने पिता को दी.