बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: नहर में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - nawada latest news

कृष्णा नगर में बाधार में एक महिला का शव देखा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

nawada
nawada

By

Published : Aug 24, 2020, 3:20 AM IST

नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में बाघार से एक अज्ञात महिला की लाश बरामद हुई है. लाश मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंच लाश की पहचान कराने जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर इलाके में लोगों को तेज गंध महसूस किया. इसके बाद जब लोगों ने आसपास जा्ंच-पड़ताल शुरु की. इसी क्रम में एक बाधार में एक महिला की लाश पर नजर पड़ी. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ी जुट गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में ले लिया. गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कृष्णानगर इलाके में एक महिला की लाश बरामद हुई है. लाश की हालत बहुत ही खराब है. ऐसा लगता है महिला की मौत दो-तीन पहले ही हो चुकी है. अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मृतिका की पहचान और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details