नालंदा:जिले के बिहार थाना क्षेत्र इलाके के खंदकपर मोहल्ले से एक पति की हैवानियत सामने आयी है. जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी. मृतका की पहचान विनोद साव की पत्नि बरखा देवी के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
नालंदा: पति ने की पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - बिहार न्यूज
बिहार थाना क्षेत्र के खंदक पर इलाके में आपसी विवाद को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, घटना के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नि पीट-पीटकर हत्या
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका का पति छोटी-छोटी बात को लेकर आये दिन उसे प्रताड़ित करता था और मारपीट भी किया करता था. यही कारण है कि पत्नी लगातार अपने मायके रहुई में ही रहकर गुजर बसर कर रही थी. परिजनों ने बताया कि आरोपी पति विनोद कोई रोजगार भी नहीं करता था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने मृतका के पहले हाथ पैर तोड़ दिए उसके बाद बेरहमी से एक पत्थर से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों ने आरोपी पति को पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके साथ ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की.