बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या - नालंदा में महिला की पीट कर हत्या

नालंदा में सोमवार की रात एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

nalanda
nalanda

By

Published : May 12, 2020, 4:47 PM IST

नालंदा: जिले में सोमवार को दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक महिला की हत्या कर दी गई. घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरावां गांव की है. मृतक 5 दिन पहले अपने ससुराल से मायके आई थी. गांव में घटना को लेकर तनाव का माहौल है.

फोटो खींचने को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरावां गांव में ब्रह्मचारी महतो उर्फ सुरेश प्रसाद और महेश महतो के स्वजनों के बीच मोबाइल से फोटो खींचने के सवाल पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों में गाली-गलौज होने लगी. एक दूसरे के घर पर पत्थर से प्रहार शुरू हो गया. इसी दौरान पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के अरमल गांव निवासी अवधेश महतो की पत्नी गीता देवी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की खबर मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष प्रकाशलाल दलबल के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर घटना में शामिल विनोद महतो, ब्रह्मचारी महतो उर्फ सुरेश महतो और सुमित महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details