नालंदा: बेन थाना क्षेत्र इलाके के सौरे गांव में जमीन विवाद में जेडीयू नेता की ओर से महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि पिछले 10 सालों से जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमे पति अजय कुमार और पत्नी कुमारी सीमा भारती घायल हो गई.
नालंदा में जमीन विवाद को लेकर महिला की पिटाई, JDU नेता पर लगा आरोप - बेन थाना क्षेत्र
नालंदा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष की ओर से एक महिला घायल हो गई. वहीं, पीड़ित की ओर से जेडीयू नेता पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
घटना के संबंध में पीड़ित महिला कुमारी सीमा भारती ने बताया कि बगल के ही जेडीयू नेता विजय कुमार के भाई शैलेन्द्र कुमार और विकाश कुमार से रास्ते को लेकर 10 सालों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे महिला का एक हाथ टूट गया है. महिला ने बताया कि जेडीयू नेता विजय कुमार शराब के नशे में धुत होकर अपने भाई के साथ मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. इसके बाद केस करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी.
6 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज
वहीं, इस घटना को लेकर जेडीयू नेता विजय कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपो को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि मारपीट हुई है लेकिन इससे मेरा दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. उन्होंने महिला के हाथ टूटने की घटना से भी इंकार किया. बहरहाल मामला चाहे जो भी हो. इस मामले में फिलहाल वेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद की ओर से जांच किया जा रहा है. दोनो पक्षों की तरफ से वेन थाने में 6 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई.