बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः CTET परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थी की ज्वैलरी, मोबाइल समेत बैग गायब - bihar

मजिस्ट्रेट ने परीक्षार्थी पर्णिका कुमारी की ज्वेलरी को परीक्षा केंद्र से बाहर ही निकलवा दिया गया. पर्णिका ने ज्वेलरी, मोबाइल अपने पर्स में रख जमा कर दिया. परीक्षा के बाद परीक्षार्थी का बैग समेत ज्वेलरी गायब हो गया.

Woman bag stolen
महिला अभ्यार्थी का बैग गायब

By

Published : Dec 8, 2019, 11:47 PM IST

नालंदाः जिले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित दो पालियों में सीटीईटी की परीक्षा संपन्न हो गई. सीटीईटी परीक्षा को देखते हुए जिले में कई विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा के दौरान कैंब्रिज स्कूल परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में उस वक्त हंगामा मच गया, जब महिला अभ्यार्थी का मंगलसूत्र, कान की बाली, मोबाइल और चार सौ रुपये गायब हो गए.

स्कूल प्रबंधन पर चोरी का आरोप
बता दें कि केंद्र पर परीक्षा हाल में पेन, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं थी. इस कारण मजिस्ट्रेट ने परीक्षार्थी पर्णिका कुमारी की ज्वेलरी को परीक्षा केंद्र से बाहर ही निकलवा दिया. पर्णिका ने ज्वेलरी, मोबाइल अपने पर्स में रख जमा कर दिया. परीक्षा के बाद परीक्षार्थी के बैग समेत ज्वेलरी पर किसी ने हाथ साफ कर दिया. इसके बाद परीक्षार्थी के परिजनों ने परीक्षा भवन में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर ही बैग चोरी करने का आरोप लगाया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-किशनगंजः बाइक चोर समेत कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रबंधन ने भरा बीस हजार जुर्माना
परिजनों के हंगामें को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने जुर्माने के तौर पर अभ्यार्थी को बीस हजार रुपये दिए. इसके बाद मामला शांत हुआ. प्रबंधन ने लगे आरोपों को नियमानुसार गलत बताया. प्रबंधन के अनुसार परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और कलम ही ले जाने की अनुमति है. इसीलिए महिला अभ्यर्थी का की ज्वेलरी उतारी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details