नालंदा: दीपनगर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का अस्पताल भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों शादी समारोह से घर लौट रहे थे.
नालंदा : सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति अस्पताल में भर्ती - nalanda road accident incident
नालंदा के दीपनगर में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ट्रक ने मारी टक्कर
घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने बताया कि जख्मी सुनील कुमार सिन्हा अपने पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर बिहार शरीफ आ रहे थे. इसी बीच दीपनगर थाना क्षेत्र के हाइवे पर पुरैनी लाइन होटल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे उनकी पत्नी सुनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सुनील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिजनों में मातम
दोनों पति-पत्नी नवादा से अपने रिश्तेदार के घर से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. उसी दौरान दुर्घटना घटी. ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.