बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः गेहूं के खेत में लगी आग, 6 एकड़ में खड़ी फसल स्वाहा

एकंगरसराय प्रखंड के छोटकी गोमहर गांव में बिजली की चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लगने से 6 एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गई.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Apr 10, 2021, 7:00 PM IST

नालंदा: जिले के एकंगरसराय प्रखंड के छोटकी गोमहर गांव में बिजली की चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई. देखते ही देखते 6 एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गई.

आग बुझाते अग्निशमन दस्ता के लोग

ये भी पढ़ेंः गया : इमामगंज में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

आज की लपटें इतनी भवावह थी कि ग्रामीण बुझाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दस्ते को घटना की जानकारी दी. उसके बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में छोटकी गोमहर गांव के राजकुमार, सत्येंद्र कुमार, उमेश प्रसाद, अखिलेश कुमार, बिंदा देवी और देवंती देवी सहित के खेत में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई.

सूचना पाकर किसान सलाहकार संध्या कुमारी और मुखिया प्रतिनिधि शांतनु कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. पीड़ितों ने प्राशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details