बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः धूप निकली लेकिन ठंड से राहत नहीं, जारी है शीतलहर का प्रकोप - winter in nalanda

ठंड से जन-जीवन प्रभावित हो रहे हैं. बुजुर्ग और छोटे बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर कक्षा 5 तक के बच्चों को 14 जनवरी तक छुट्टी दे दी गई है.

nalanda
nalanda

By

Published : Jan 13, 2020, 10:49 AM IST

नालंदाः जिले वासियों को ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. कड़ाके की ठंड से लोग काफी परेशान है. घने कोहरे के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सोमवार की सुबह भी पूरा शहर घने कोहरे में समाया रहा. कोहरा के कारण वाहनों के परिचालन भी प्रभावित हो रहे हैं. चालकों को भी सड़क पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

गिर रहा है तापमान
विगत एक माह से जिले में लगातर ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ठंड के कारण लोगों के दिनचर्या पर असर पड़ रहा है. उम्मीद जताई जा रही थी कि धूप निकलने के बाद ठंड का असर कम होगा लेकिन शहर वासियों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है. तापमान लगातर नीचे गिरता जा रहा है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

लोग हैं परेशान
लोग ठंड से बचने के लिए चौक चौराहों पर अलाव का सहारा ले रहे हैं. घरों में लोग सुबह-शाम हीटर और चूल्हे के सहारे ठंड के असर को कम करने में लगे हैं. ठंक का असर लोगों की सेतह पर भी देखने को मिल रहा है. बुजुर्ग और छोटे बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर कक्षा 5 तक के बच्चों को 14 जनवरी तक छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details