बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालन्दा: आंगनवाड़ी केंद्र के पास जलजमाव, डेंगू के डर से बच्चों को नहीं भेज रहे परिजन - आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ाई करने के लिए नहीं भेज रहे

नालंदा जिले के अलग-अलग प्रखंड में कई डेंगू के मरीज मिले हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिलाव प्रखंड के पन्हेसा गांव के अभिभावक अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ाई करने के लिए नहीं भेज रहे हैं.

आंगनबाड़ी केंद्र के पास जलजमाव

By

Published : Oct 17, 2019, 7:22 PM IST

नालन्दा: जिले के सिलाव में आंगनवाड़ी केंद्र के पास जलजमाव की वजह से डेंगू फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसकी वजह से बच्चे आंगनवाड़ी केंद्रों पर नहीं पहुच रहे हैं. यहां तक पहुंचने के लिए बच्चों को जलजमाव के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में डेंगू के डर से परिजन अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर नहीं भेज रहे हैं.

आंगनवाड़ी केंद्र के पास जलजमाव
नालंदा जिले के अलग-अलग प्रखंड में कई डेंगू के मरीज मिले हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिलाव प्रखंड के पन्हेसा गांव के अभिभावक अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ाई करने के लिए नहीं भेज रहे हैं. बता दें कि यहां पर जलजमाव होने की वजह से वहां बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को नहीं भेज रहे हैं.

आंगनवाड़ी केंद्र के पास जलजमाव

सावधानीबरत रहे परिजन
आंगनवाड़ी सेविका ने बताया कि बारिश होने की वजह से जलजमाव की स्थिति बन गई है. डेंगू के डर से कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर नहीं भेजना चाह रहे हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परिजन बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से सावधानी बरत रहे हैं. बता दें कि नालंदा जिले में बाढ़ की त्रासदी के बाद नालंदा में डेंगू भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details