बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: बाढ़ के बाद जलजमाव से जूझ रहे लोग, महामारी फैलने का सता रहा डर - जलजमाव

बिहारशरीफ के देवी सराय में बाढ़ का पानी अब तक जमा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Nalanda

By

Published : Oct 22, 2019, 9:09 AM IST

नालंदा:बिहारशरीफ के देवी सराय में बाढ़ का पानी अब तक जमा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मोहल्ले के सैकड़ों लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं, पानी के गंदा होने और पानी से बदबू आने के कारण गंभीर बीमारी होने का भी खतरा मंडरा रहा है.

'समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं'
बता दें कि जिले में पिछले महीने में बाढ़ के आने के कारण अभी भी कई इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी के लिए वे लोग प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन लोगों की समस्या की ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. थक हारकर लोग खुद चंदा इकट्ठा कर मोटर पंप से पानी निकाल रहे हैं. बताया जाता है कि अभी कई इलाकों में 3 से 4 फीट पानी लगा हुआ है.

बाढ़ के बाद जलजमाव से परेशान हैं लोग

प्रशासन के खिलाफ करेंगे आंदोलन
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर हमलोग सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे. साथ ही मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के सामने अपनी बात को रखने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details