बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ा, किसानों में खुशी की लहर - Water level of Panchane river in Nalanda

नालंदा जिले में लगातार बारिश होने से पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन इस पर पूरी तरीके नजर बनाये हुए है. हालांकि, पंचाने नदी में पानी बढ़ने से किसान में खुशी की लहर दौर पड़ी है.

nalanda
पंचाने नदी

By

Published : Sep 25, 2020, 9:29 PM IST

नालंदा: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण पंचाने नदी उफान पर आ गई है. जिसके कारण पंचाने नदी में पानी लबालब भर गया है. आलम ये है कि आने वाले समय में बाढ़ का खतरा भी मंडरा सकता है. पंचाने नदी में पानी आने से बिहारशरीफ, रहुई, हरनौत प्रखंड प्रभावित होता है. नदी का जलस्तर बढ़ने को लेकर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि पानी के बढ़ने से किसान में खुशी भी देखी जा रही है.

पंचाने नदी में उफान पर.

पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ा
बता दें कि एक सप्ताह से जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसे लेकर पंचाने नदी में बढ़ते पानी लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि नदी में कुछ फीट पानी बढ़ा है, लेकिन बाढ़ का खतरा फिलहाल नहीं है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट.

प्रशासन अलर्ट पर
विभागीय अधिकारियों ने पूरी तरह से नजर बनाए रखा है. बाढ़ की स्थिति बनती है तो उसके लिए भी बचाव की पूरी तैयारी कर ली गई है. नदियों में पानी की बढ़ने को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
गौर है कि नालंदा जिले में बहने वाली पंचाने एक महत्वपूर्ण नदी है. इस नदी में पानी आने से किसानों को फायदा भी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details