बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पटना शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान सम्पन्न

नालंदा में पटना शिक्षक और पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान संपन्न हो गया है. वोटिंग को लेकर मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

nalanda
नालंदा

By

Published : Oct 23, 2020, 6:30 PM IST

नालंदा:पटना शिक्षक और पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो गया. मतदान को लेकर सुबह से ही वरीय अधिकारी मतदान का निरीक्षण करते देखे गए. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

मतदाताओं की दिखी भीड़
नालंदा जिले के 60 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई और सभी लोग अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखे गए. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार मतदान कराया गया. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए मतदान के दौरान करीब 55 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए मतदान के दौरान करीब 65 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया.

कोविड-19 गाइडलाइन का हुआ पालन
वहीं, इस दौरान कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की गई थी. जिसको लेकर मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम भी लगाई गई थी. मतदान करने आ रहे लोगों को सबसे पहले सेनेटाइज की प्रक्रिया की गई. जिसके बाद मतदाताओं का टेंपरेचर जांच किया गया. साथ ही सैनिटाइजर के साथ-साथ एक हाथ में ग्लब्स भी लगाया जा रहा था. कोविड-19 को लेकर मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए. मेडिकल कर्मियों की ओर से जांच पूरी होने के बाद मतदान करने के लिए अंदर प्रवेश कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details