नालंदा (अस्थावां):जिले के बिंद प्रखंड के सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर मतदाता जागरूक्ता रैली निकाली. प्रखंड कार्यालय से बीडीओ सूरज कुमार के नेतृत्व मे इस रैली का आयोजन किया गया.
नालंदा: विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन - नालंदा
जिले के बिंद प्रखंड के सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर मतदाता जागरूक्ता रैली निकाली
रैली मीराचक, बिंद बाजार, नन्द बाबा चौक, अस्पताल, थाना होते हुए कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गयी. इस मौके पर बीडीओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इसके लिए प्रखंड के कर्मी, आंगनवाड़ी सेविकाएं, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने जागरूक्ता रैली से लेकर जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया.
चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
बीडीओ सूरज कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और भयमुक्त होकर शत प्रतिशत लोग बूथों पर पहुंचे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. बूथों पर नजर रखने के लिए 5 सेक्टर अधिकारी बनाये गये है. निर्भिक होकर शत प्रतिशत लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. क्षेत्र में स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने में बाधा उत्पन्न करने वाले और कमजोर वोटरों को डराने धमकाने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा कारवाई की जा रही है. मौके पर सीओ राजीव रंजन पाठक, सीडीपीओ दर्शना कुमारी, पीओ राकेश कुमार अविनाश कुमार, रविकांत गुप्ता अनिल कुमार व अन्य मौजूद थे.