नालंदा: लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है. वोटों की गिनती के लिए महज कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में मतगणना को लेकर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिले के नालंदा कॉलेज में वोटों की गिनती की जाएगी. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
नालंदा: वोट काउंटिंग की उलटी गिनती शुरू, सुरक्षा चाक-चौबंद - महागठबंधन
जिला अधिकारी ने बताया कि मतगणना के पूर्व 8 बजे तक ईटीवीपीएस पोस्टल बैलट का लिफाफा प्राप्त होने तक उनकी गिनती की जाएगी. मतगणना केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं. CCTV कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.
![नालंदा: वोट काउंटिंग की उलटी गिनती शुरू, सुरक्षा चाक-चौबंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3351869-thumbnail-3x2-nalanda.jpg)
मतगणनाकर्मी तैनात
जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग हॉल में वोटों की काउंटिंग की जाएगी. इसके अलावा ईटीवीपीएस और पोस्टल बैलट के लिए अलग से मतगणना कक्ष बनाया गया है. प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. जिसके लिए करीब 510 मतगणनाकर्मी प्रत्येक विधानसभा में तैनात रहेंगे.
CCTV से रखी जाएगी नजर
इस संबंध में जिला अधिकारी ने बताया कि मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. ईटीवीपीएस और पोस्टल बैलट के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है. जिसको लेकर मतगणना केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. वोट काउंटिंग के वक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. साथ ही सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा के साथ-साथ यातायात पर भी ध्यान दिया गया है.