नालंदा: जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों ने सुनसान इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जिसके बाद मनचलों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि राजगीर इलाके में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर किसी सुनसान पहाड़ पर गया था. जहां कुछ मनचले नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने लगे. इस दौरान लड़की के ब्यायफ्रेंड ने रोकने की कोशिश की. लेकिन, वहां मौजूद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. नाबालिग बार-बार इसका विरोध कर रही थी. लेकिन, हैवान के वेश में मनचलों ने उसकी एक ना सुनी.