नालंदाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब की चोरी छिपे खरीद-बिक्री जारी है. जिले में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चंडी थाना अन्तर्गत रामपुर पंचायत के मुखिया ने शराबी को रंगेहाथ पकड़ लिया. हालांकि पुलिस प्रशासन के हवाले करने के पहले दोनों की न सिर्फ पिटाई की बल्कि गंदी-गंदी गालियां भी दी.
नालन्दा में मुखिया की दबंगई का वीडियो वायरल, शराब ले जा रहे दो लोगों की सरेराह की पिटाई - शराब ले जाते हुए पकड़ा
दोनों में से एक व्यक्ति ने बगल के गांव का होने का हवाला दिया और खेती करने वाला बताया साथ ही शराब नहीं पीने की बात कही. बावजूद इसके मुखिया ने एक न मानी. इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
दरअसल, यह वायरल वीडियो चंडी थाना के रामपुर पंचायत का है. जहां, डेगन मुखिया ने दो लोगों को शराब ले जाते हुए पकड़ लिया. फिर दबंगई दिखाने के क्रम में मुखिया जी अपने पद- प्रतिष्ठा को भूलते हुए कानून को हाथों में ले लिया. हाथ बांध कर दोनों की थप्पड़ों से पिटाई करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. उसके बाद दोनों को थाने ले गए.
कुछ भी कहने से बच रही पुलिस
वायरल वीडियो में दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने शराब खरीदने की बात स्वीकार की जबकि दूसरा व्यक्ति बगल के गांव का होने का हवाला दे रहा है. साथ ही यह भी कह रहा है कि वो यहां पर खेती करता है और शराब नहीं पीता. बावजूद इसके मुखिया ने एक न सुनी. वहीं, इस मामले में ही पिट रहे व्यक्ति की तरफ से स्थानीय थाने में कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है. मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.