बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mukesh Shani : नीतीश के गृह जिले में मुकेश सहनी की निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा, लोगों ने किया जोरदार स्वागत - Nishad Arakshan Sankalp Yatra

मुकेश सहनी की निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा नालंदा में पहुंची. उन्होंने नीतीश के गृह जिले में लोगों को गंगा देकर अपने समाज के उत्थान के लिए संकल्प दिलाया. मुकेश सहनी ने साफ कहा कि जो हमारा साथ देगा उसी को वोट देंगे.

मुकेश सहनी की निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा
मुकेश सहनी की निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 10:38 PM IST

नालंदा : विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शनिवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे. सहनी के यहां पहुंचने पर लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahni Sankalp Yatra: 'निषाद समाज को SC का आरक्षण देना होगा'- नवादा में मुकेश सहनी की हुंकार

नालंदा में मुकेश सहनी की निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा : नालंदा में संकल्प यात्रा की शुरुआत नगरनौसा से हुई. यहां बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं और महिलाओं ने आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया.

'ये अधिकार ले कर रहेंगे..' : उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने सभी दलों को साफ संदेश दिया कि उन्हें किसी भी राजनीतिक दल से कोई दुश्मनी नहीं है. वे सिर्फ निषादों के आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह चुनौती भी दे दी कि वह ये अधिकार लेकर रहेंगे.

''अब वह समय चला गया जब राजा के घर में ही राजा पैदा होता था, अब जिसके पास वोट है, वही लोकतंत्र में राजा है. अगर हम एकजुट रहे तो बिहार क्या दिल्ली भी हमारे लिए दूर नहीं है.'' - मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ

यहां से गुजरी संकल्प यात्रा: नगरनौसा से यह यात्रा बडीहा, गौरैयापुर, केसैरा, बनगच्छा, तेलमर, चिरैयापर नरसंडा, आमर, मोकिमपुर, हरनौत, किचनी, पोवारी होते हुए साकसोहरा पहुंची. इस दौरान सभी स्थानों पर मुकेश सहनी का जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि आज सभी संघर्ष का संकल्प ले रहे हैं और यही संकल्प निषादों के उज्जवल भविष्य को तय करेगा.

'केंद्र सरकार गलतफहमी में': लोगों को संकल्प दिलाते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल रहा है लेकिन बिहार, यूपी, झारखंड को अब भी यह अधिकार नहीं दिया गया है. आज केंद्र में बैठी सरकार गलतफहमी में है कि फिर से निषादों का वोट खरीद लेंगे, लेकिन अब निषाद संकल्प लेकर तय कर लिया है जो उनकी सुनेगा वे भी उन्हीं की सुनेंगे, जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम भी नहीं सुनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details