नालंदाः कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. सरकार और प्रशासन लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं, बिहारशरीफ के पावा गांव के लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
नालंदाः सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, मछली पकड़ने पहुंच गए सैकड़ों लोग - कोरोना के पॉजिटिव मामले
पावा गांव के सैकड़ों लोग तालाब के पास सुबह-सुबह मछली पकड़ने निकल गए. इसमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक शामिल थे. लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का खुलेआम उल्लघंन करते नजर आए.
मछली पकड़ने निकले लोग
पावा गांव के सैकड़ों लोग तालाब के पास सुबह-सुबह मछली पकड़ने निकल गए. इसमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक शामिल थे. लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग का खुलेआम उल्लघंन करते नजर आए. लेकिन प्रशासन की तरफ से इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.
लापरवाही पड़ सकती है भारी
बता दें कि राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों की ये लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है. राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचकर 251 हो गई है.