नालांदा: 15 दिन बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर, गांव की आधी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर - मतेपुर गांव में 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर जला
जिले में ट्रांसफार्मर जलने से गांव की आधी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है. बिजली विभाग की कुव्यवस्था को लेकर गांव के लोग नाराज हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यदि दो दिनों में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो लोग सड़क पर आ जाएंगे.
नालांदा:जिले केचंडी प्रखंड के बेलछी पंचायत स्थित मतेपुर गांव में 15 दिन पहले ठनका गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया. इसके बाद गांव की आधी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है. ग्रामीण गोपाल पांडेय, मुकेश कुमार, मनोज कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है.
15 दिन बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए मात्र दो दिन का समय लगता है, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र उदय कुमार मुन्ना को दे गई. उन्होंने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी लिया. इसके बाद बिजली विभाग के कनीय अभियंता को ट्रांसफार्मर बदलकर गांव के लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने का आग्रह किया.
आंदोलन करने के लिए होंगे बाध्य
ग्रामीणों ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो वरीय अधिकारी से संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की जाएगी. इसके साथ ही विभाग के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. कनीय अभियंता सन्नी कुमार ने बताया कि निजी जमीन पर पूर्व में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया था. ट्रांसफार्मर बदलने में जमीन मालिक विरोध कर रहे हैं. इस घटना के संबंध में वरीय अधिकारी को जानकारी दी गई है, दो दिनों में ट्रांसफार्मर लगा दी जाएगी.