नालंदा: एक युवक अपनी प्रेमिका से धनरूआ स्थित बरनी मिलने आया था. जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जबरदस्ती एक मंदिर में उसका विवाह करा दिया. हालांकि, इस दौरान लड़की काफी देर तक शोर मचाती रही. लेकिन भीड़ ने सूर्य मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया. बताया जा रहा है कि लड़की नाबालिग है. बावजूद सभी ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी शादी करा दी.
नालंदा: प्रेमी जोड़े को पकड़कर ग्रामीणों ने जबरन कराई शादी - Villagers forcibly get married
नालंदा जिले के रहने वाले एक युवक अपनी प्रेमिका से धनरूआ स्थित बरनी मिलने आया था. जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जबरदस्ती एक मंदिर में उसका विवाह प्रेमिका से करा दिया. हालांकि, इस दौरान लड़की काफी देर तक शोर मचाती रही.
![नालंदा: प्रेमी जोड़े को पकड़कर ग्रामीणों ने जबरन कराई शादी नालंदा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10912405-593-10912405-1615135965697.jpg)
नालंदा
ये भी पढ़ें-नालंदा में पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार, मकान भी सील
ग्रामीण इलाकों में पकडुआ विवाह का काफी नाम रहा है. लड़की वाले लड़के को जबरन पकड़कर उसकी शादी करा देते हैं, जो पकडुआ विवाह के नाम से चर्चित है. हालांकि, धनरूआ के बरनी में पकडुआ विवाह का दूसरा रूप देखने को मिला है. जहां पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की जबरन मंदिर में शादी रचा दी.