नालंदा: परवलपुर थाना इलाके के मिर्जापुर गांव में चोरी के आरोप में पकड़ा गया एक युवक मॉब लॉन्चिंग का शिकार हो गया. युवक को घायल अवस्था में बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
नालंदा: ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में की युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत - चोरी के आरोप में पिटाई
नालंदा में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में की एक युवक की पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवक की पिटाई
ग्रामीणों ने की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार युवक मिर्जापुर गांव के दो-मंजिला मकान पर चोरी की नियत से चढ़ गया था. जिसे ग्रामीणों ने देख लिया. फिर ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लेते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जब ग्रामीणों को लगा कि उसकी मौत हो जाएगी, तो फिर गांव के बाहर फेंक दिया.
इलाज के दौरान मौत
सूचना मिलते ही परवलपुर थाना मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.