बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: दो गुटों के विवाद को निपटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल - जमालपुर गांव

वहीं, देर रात जब थरथरी पुलिस दलबल के साथ जमालपुर गांव में दोनों गुटों को समझाने गई थी. तभी एक गुट के लोगों ने थरथरी पुलिस टीम पर ही चोर-चोर का शोर मचाकर जमकर पथराव कर दिया.

पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Oct 20, 2019, 2:36 PM IST

नालंदा: जिले के जमालपुर गांव में शनिवार रात दो गुटों के बीच नाले को लेकर तनाव हो गया था. जिसको सुलझाने के लिए देर रात पुलिस गांव गई थी. लेकिन एक गुट के लोगों ने पुलिस को चोर समझ कर उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसमें जमादार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस टीम पर किया पथराव
घायल पुलिसकर्मी विनोद कुमार ने बताया कि जमालपुर गांव में दो गुटों के बीच नाले को लेकर तनाव हो गया था. जिसके बाद इसे निपटाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता ही चला गया. जिसे देख थरथरी पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. वहीं, देर रात जब थरथरी पुलिस दलबल के साथ जमालपुर गांव में दोनों गुटों को समझाने गई तो एक गुट के लोगों ने पुलिस टीम पर ही चोर-चोर का शोर मचाकर जमकर पथराव कर दिया.

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

पथराव में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई
वहीं, इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और 4 को मामूली चोटें आई हैं. वहीं, पथराव की स्थिति को देखते हुए थरथरी पुलिस जान बचाकर वहां से भाग निकली. लेकिन इस पथराव में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details