नालंदा: बिहार के नालंदा में अवैध खनन (Illegal Mining in Nalanda) की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम को देखकर भाग रहे एक युवक की नदी में डूबने से मौत (Youth Dies Due to Drowning in Nalanda) हो गयी. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमलाकर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये और उनकी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, पुलिस पर हमले की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना गिरियक थाना क्षेत्र के घोड़ा कटोरा की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में युवक की हत्या कर शव घर के दरवाजे पर फेंका, गांव में तनाव
जानकारी के मुताबिक गिरियक थाने की पुलिस को घोड़ा कटोरा में अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम खनन स्थल पर छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को आता देख नदी में कूदकर भाग रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में पुलिस के कई जवान घायल हो गये और उनकी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी. मृतक की पहचान गिरियक निवासी चनिरका यादव के 32 वर्षीय पुत्र सकल देव यादव उर्फ गेंडा यादव के रूप में हुई है.