बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पुलिस की कार्रवाई पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, एसपी आवास का किया घेराव - तुंगी गांव

दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव में पुलिस आरोपी अजय कुमार की गिरफ्तार करने गई थी. जहां पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था.

आक्रोशित ग्रामीण

By

Published : Aug 22, 2019, 12:24 PM IST

नालंदा: जिले के तुंगी गांव में पुलिस आरोपी अजय कुमार की गिरफ्तार करने गई थी. यहां पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने और निर्दोष लोगों को पकड़े जाने के विरोध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के आवास का घेराव किया और निर्दोष को नहीं पकड़ने की मांग की गई.

आक्रोशित ग्रामीण

हुआ था विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के नवीन सिंह और अजय सिंह दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद मामला केस मुकदमा तक चला गया. इसी मामले को लेकर गांव में लगातार पुलिस पहुंच रही थी और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने और गाली गलौज दिया जा रहा था.

आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी आवास का किया घेराव

पुलिस टीम पर हुआ था हमला
बता दे कि बुधवार रात अजय सिंह की गिरफ्तारी करने पुलिस की टीम पहुंची थी. जहां उन पर हमला कर दिया गया. जिसमें एक दरोगा राकेश कुमार और गृह रक्षक सत्येंद्र प्रताप जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद पुलिस द्वारा गांव में छावनी बना दिया गया, और पथराव के उठने के मामले में तीन लोगों को रात में गिरफ्तार कर ली गया.
पुलिस अधीक्षक से मिले ग्रामीण
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को पकड़ा गया है. गांव में कुछ असामाजिक तत्व को बुलाकर हमला कराने का काम किया गया है. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी बात बताई हालांकि ग्रामीण इस मामले में निर्दोषों को नहीं छोड़े जाने के बाद आंदोलन करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details