बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: ग्रामीणों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव, लगाया सात निश्चिय योजना में गड़बड़ी का आरोप - विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि नुरसराय प्रखंड में कई तरह के भ्रष्टाचार व्याप्त हैं. गुस्साए लोगों का कहना है कि सभी वरीय अधिकारियों का कमीशन यहां तय है.

ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : Oct 21, 2019, 3:33 PM IST

नालंदा:जिले के जगदीशपुर इलाके के ग्रामीणों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार की सात निश्चय योजना में भारी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. गुस्साए लोगों ने नूरसराय प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.

प्रखंड कार्यालय के घेराव के दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने मांग की है कि इलाके की सात निश्चिय योजना की पूरी और निष्पक्ष जांच की जाए. साथ ही बीडीओ को तत्काल हटाया जाए. साथ ही जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ग्रामीणों ने घोटले का लगाया आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि नुरसराय प्रखंड में कई तरह के भ्रष्टाचार व्याप्त हैं. इसलिए तो बिना चुनाव कराए ही क्रियान्वन समिति के गठन कर लिया जाता है. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और वर्तमान मुखिया पर मिलीभगत से हर काम करने का आरोप लगाया. गुस्साए लोगों का कहना है कि सभी वरीय अधिकारियों का कमीशन यहां तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details