बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लेट्स इंस्पायर' कार्यक्रम में पहुंचे IPS विकास वैभव, कहा- 'नालंदा ने मेरे जीवन में लाया परिवर्तन' - etv bharat

आईपीएस विकास वैभव नालंदा में लेट्स इंस्पायर के एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने युवाओं से संवाद किया. अपने अनुभव को साझा किया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह भी हुए. पढ़ें रिपोर्ट..

नालंदा पहुंचे विकास वैभव
नालंदा पहुंचे विकास वैभव

By

Published : Apr 17, 2022, 6:03 PM IST

नालंदाः आईपीएस विकास वैभव बिहार के नालंदा टाउन हॉल कर्पूरी भवन में पहुंचे. उन्होंने युवाओं से संवाद किया. लेट्स इंस्पायर बिहार के नालंदा चैप्टर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित (Vikas Vaibhav Reached Nalanda in Let Inspire Program) हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण प्रसाद मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन आईपीएस विकास वैभव के साथ चर्चित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीति सिन्हा ने किया. इस कार्यक्रम में कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.

यह भी पढ़ें- IPS विकास वैभव फ्री में करवाएंगे बिहार के बच्चों को IIT-NEET की तैयारी, इंस्पायर हो रहे बिहार के युवा

नालंदा ने दिया पूरे विश्व को ज्ञानः आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि मेरे जीवन में नालंदा ने परिवर्तन लाया है. बचपन में एक बार जब मैं नालंदा खंडहर घूमने आया था, तो यहां की दीवारों को जब देखा तो लगा कि नालंदा ने पूरे विश्व को ज्ञान दिया है. शिक्षा के साथ-साथ सत्य अहिंसा का ज्ञान भी भगवान महावीर और गौतम बुद्ध ने इस पावन धरती से दिया है. हमें अपने पूर्वजों को भूलना नहीं चाहिए. बिहार में पूर्व से अनोखी परंपरा रही है. दूर की सोचने वाला ही विकास करता है. सभी के जीवन में एक लक्ष्य होता है. इसे प्राप्त करने पर आनंद की अनुभूति होती है. लक्ष्य अगर ज्यादा कठिन हो तो उसे प्राप्त करने पर आनंद दोगुना हो जाता है.

युवाओं में लोकप्रिय हैं विकास वैभवः लेट्स इंस्पायर बिहार चैप्टर के समन्वयक रघुवंश कुमार ने बताया कि इस मुहिम का मुख्य मकसद बिहार के खोए हुए ऐतिहासिक अस्तित्व को पुनः प्राप्त करना है. उन्होंने बताया कि इन दिनों राज्य भर के युवाओं के बीच आईपीएस विकास वैभव लोकप्रिय हैं. लेट्स इंस्पायर बिहार व क्रैक-जेई नीट पटना की ओर से मुफ्त तैयारी के लिए आईआईटी व मेडिकल की परीक्षा ली गई थी. इसमें नालंदा के पांच बच्चे चयनित हुए हैं. इनको मुफ्त में तैयारी कराई जाएगी. इनमें आईआईटी के लिए दो व नीट के लिए तीन बच्चे शामिल हैं. इन पांचों बच्चों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details