नालंदाः आईपीएस विकास वैभव बिहार के नालंदा टाउन हॉल कर्पूरी भवन में पहुंचे. उन्होंने युवाओं से संवाद किया. लेट्स इंस्पायर बिहार के नालंदा चैप्टर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित (Vikas Vaibhav Reached Nalanda in Let Inspire Program) हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण प्रसाद मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन आईपीएस विकास वैभव के साथ चर्चित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीति सिन्हा ने किया. इस कार्यक्रम में कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.
यह भी पढ़ें- IPS विकास वैभव फ्री में करवाएंगे बिहार के बच्चों को IIT-NEET की तैयारी, इंस्पायर हो रहे बिहार के युवा
नालंदा ने दिया पूरे विश्व को ज्ञानः आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि मेरे जीवन में नालंदा ने परिवर्तन लाया है. बचपन में एक बार जब मैं नालंदा खंडहर घूमने आया था, तो यहां की दीवारों को जब देखा तो लगा कि नालंदा ने पूरे विश्व को ज्ञान दिया है. शिक्षा के साथ-साथ सत्य अहिंसा का ज्ञान भी भगवान महावीर और गौतम बुद्ध ने इस पावन धरती से दिया है. हमें अपने पूर्वजों को भूलना नहीं चाहिए. बिहार में पूर्व से अनोखी परंपरा रही है. दूर की सोचने वाला ही विकास करता है. सभी के जीवन में एक लक्ष्य होता है. इसे प्राप्त करने पर आनंद की अनुभूति होती है. लक्ष्य अगर ज्यादा कठिन हो तो उसे प्राप्त करने पर आनंद दोगुना हो जाता है.