नालंदाः बिहार के नालंदा जिले के बड़गांव में आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने छठपर्व के मौके पर पूजन सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. विकास वैभव ने उन्हें अपने हाथों से पूजन सामग्री दिया. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्वनी चौबे के प्रोटोकॉल ऑफिसर रघुवंश पिछले 11 वर्षों से लगातार नालंदा के बड़गांव में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं.
11 वर्षों से पूजन सामग्री का हो रहा वितरणः इस वर्ष उन्होंने आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के हाथों इस कार्य को करवाया. इस मौके पर विकास वैभव ने समस्त बिहार वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़गांव आस्था का केंद्र है. जहां पूरे देश के लोग आकर छठ व्रत करते हैं. उन्होंने रघुवंश के इस कार्य की प्रशंसा की. इस मौके पर रघुवंश ने कहा कि वह पिछले 11 वर्षों से लगातार यहां आकर छठव्रती माता के बीच पूजन सामग्री का वितरण कर रहे हैं. इससे मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मैं खुद छठ कर रहा हूं.
बड़ी संख्या में लोगों की उमड़ी भीड़ः इस मौके पर आयोजित समारोह में रघुवंश कुमार ने विकास वैभव को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया. साथ ही विकास वैभव ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया. पूजन सामग्री वितरण के दौरान उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बता दें कि रघुवंश नालंदा जिले के ही रहने वाले हैं. विकास वैभव ने ऐतिहासिक बड़गांव सूर्य मंदिर जाकर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की और समस्त के बिहार वासियों के सुखमय जीवन की कामना की.
इसे भी पढ़ेंः दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुआ पटना का गंगा घाट, व्रतियों के लिए की गई है शानदार व्यवस्था