बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में युवक का हथियार लहराते वीडियो वायरल, आरोपी घर से फरार - Nalanda Crime News

नालंदा में हथियार लहराते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Youth Waving Gun In Nalanda) हो रहा है. मामला पब्लिक में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नालंदा में हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल
नालंदा में हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 17, 2022, 3:33 PM IST

नालंदा:बिहार में हथियार के साथ फोटो खींचाना या वीडियो शूट कराना आम बात हो गयी है. लेकिन जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है तो यह पुलिस के लिए जांच का विषय बन जाता है. ऐसे ही एक मामला नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के नोसरा गांव में सामने आया है. जहां एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Nalanda Viral Video) हो रहा है. वीडियो में युवक हथियार की साफ-सफाई करते हुए दिख (Video Of Youth Waving Gun In Nalanda) रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:राइफल दिखाकर युवक कर रहा था चिड़िया मारने की एक्टिंग, अब खोज रही पुलिस

हथियार की साफ-सफाई करते हुए वीडियो:वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के नोसरा गांव निवासी आदित्य नारायण पांडे के पुत्र विनायक पांडे उर्फ जुगन पांडे के रूप में हुई है. वायरल वीडियो कब की है, इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक खाट पर बैठा हुआ है और हथियार की साफ-सफाई कर रहा है. साथ ही बड़े ही आराम से वीडियो भी बनवा रहा है.

यह भी पढ़ें:शिक्षक दिवस पर हाथ में पिस्टल लेकर टीचर ने काटा केक, VIDEO वायरल होने पर SP ने दिए आदेश

पुलिस की जांच, आरोपी युवक घर से फरार:वीडियो में आगे वह ट्रिगर दबा बिना कारतूस के चलाता हुआ भी दिख रहा है. वायरल वीडियो के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि साल भर पुराना वीडियो है. मामले में जांच की गई है. जिस घर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह बदमाश के दोस्त का है. अभी दोनों में दुश्मनी चल रही है. इस मामले में बदमाश पर पूर्व से भी दो मामले थाने में दर्ज हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. आरोपी घर छोड़कर फरार है.

"यह वायरल वीडियो साल भर पुराना है. फिर भी मामले की जांच चल रही है. वीडियो में दिखने वाला वीडियो एक बदमाश का दोस्त है. इस मामले में बदमाश पर पूर्व से भी दो मामले थाने में दर्ज हैं. आरोपी युवक अभी घर से फरार है"-वीरेंद्र चौधरी, नूरसराय थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details