नालंदा: जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (nalanda Viral video) हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक युवक की बेरहमी से पिटाई (student assaulted in Nalanda) करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले (Garhpar Mohalla of Bihar police station) का बताया जाता है. वीडियो एक माह पहले 8 मार्च का बताया जा रहा है. पीड़ित युवक मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगड़ी गांव निवासी कुंदन कुमार है. पिटाई करने वाले लोग पीड़ित युवक के गोतिया बताया जा रहे हैं.
पढ़ें- VIDEO: कमीशनखोरी को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल में भिड़ गईं 2 आशा कार्यकर्ता, खूब हुई झोटा-झोटी
छात्र से मारपीट:जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. युवक की पिटाई करते हुए दिख रहे लोग सीआईएसएफ जवान गुलशन कुमार और उसका भाई आर्मी में तैनात रूपेश कुमार, नीतीश और अन्य लोग हैं. दरअसल पीड़ित कुंदन कुमार के ऊपर मानपुर थाना में मारपीट करने वाले आरोपियों ने छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद 8 मार्च को उसके साथ पिटाई कर दी गई.