नालंदा:बिहार के नालंदा जिले के हिलसा व्यवहार न्यायालय (Hilsa Court of Nalanda) में उस समय अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. जब जमानत मिलने के बाद एक व्यक्ति को जबरन पुलिस कोर्ट कैम्पस से धक्का मुक्की और घसीटते हुए ले जाने लगी. जमानतदार के बचाव में जब अधिवक्ताओं ने हस्तक्षेप किया तो पुलिस ने उनसे भी हाथपाई करने में कोई कसर नही छोड़ा. शाम में कोर्ट कैम्पस में पुलिस और वकीलों के बीच हुई धक्का मुक्की एवं जमानतदार को जबरन ले जाते पुलिस की करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वकील बोले.. सारे आरोप बेबुनियाद हैं
वकील और पुलिस के बीच धक्का मुक्की: कोर्ट में पुलिस की दादागिरी से अधिवक्ताओं में आक्रोश है. आपको बता दें कि हिलसा थाना क्षेत्र के दबौल गांव के दो भाई के बीच जमीन विवाद में मुकदमा हुआ था. मुद्दालय की तलाश में पुलिस थी, उन्हें कोर्ट में होने की भनक पुलिस को जैसे ही लगी, पुलिस सादे लिबास में पहुंची और मुद्दालय को दबोच लिया. हालांकि, मुद्दालय का कहना था कि उसे जमानत पहले से मिला हुआ है. रिकॉल अभी नहीं मिला है. जबकि पुलिस का कहना है कि जमानत हुआ तो रिकॉल जमा क्यों नहीं किया?
वकीलों में आक्रोश: मुद्दालय को पुलिस जबरन कोर्ट से धक्का देते और घसीटते हुए ले जा रहा था, तभी अधिवक्ता मौके पर जुट गए और मामला समझने के बाद कहा कि जब जमानत हो गया है तो फिर क्यों गिरफ्तार कर रहे हैं और वो भी कोर्ट कैम्पस से गिरफ्तार करने का कोई प्रावधान नहीं है. इसी बात को लेकर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गया. इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में वकील के घर भीषण चोरी, लाखों रुपये के सामान लेकर चोर फरार