बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः सीने पर तान दिया दोनाली बंदूक, VIDEO VIRAL होने पर 3 गिरफ्तार - बिहार पुलिस

नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेना थाना क्षेत्र के गिरधरचक गांव में मछली मारने के विवाद में दबंगों ने कहर बरपाते हुए एक शख्स की पिटाई की. साथ ही फायरिंग भी की गयी. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

फायरिंग का वीडियो वायरल
फायरिंग का वीडियो वायरल

By

Published : May 31, 2021, 1:04 PM IST

Updated : May 31, 2021, 7:28 PM IST

नालंदाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर लागू लॉकडाउन में जहां एक तरफ सख्ती बढ़ाई गयी है, वहीं दूसरी तरफ बेना थाना क्षेत्र के गिरधरचक गांव में बेखौफ अपराधियों ने मछली मारने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई करने और हथियार लहराने का वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया है. पुलिस ने इस मामले में 3 अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: सामने से आ रही थी दुल्हन, मंडप में हुई हर्ष फायरिंग, तभी....

जान से मारने की दी धमकी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मछली मारने के विवाद को लेकर एक शख्स पर दबंगों ने कहर बरपा दिया. दबंगों ने उस पर हथियार तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए एक राउंड फायरिंग भी की. वीडियो में दिख रहा है कि हाथ में बंदूक है. वह बार-बार गोली चलाने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरा हाथ में हथियार लेकर सामने से आता दिख रहा है. मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग भी मौजूद हैं. वहीं एक अन्य उसे रोकने का भी प्रयास कर रहा है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंःATM कैश वैन लूटने बाइक पर पहुंचे दो बदमाश, फिर तड़तड़ाई गोलियां

हथियार के साथ 3 गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच करने के बाद वीडियो को सही पाया. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी और गांव में छापेमारी की गयी.

पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए हथियार लहरा रहे दोनों व्यक्तियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम राजकमल चौहान, अरविन्द चौहान और रविन्द्र चौहान है. पुलिस ने उनके पास से दो दोनाली बंदूक और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : May 31, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details