बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिलाओं से छेड़खानी के बाद जमकर हुआ पथराव, रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर SC/ST थाना पहुंची पीड़िता - nalanda

महिलाओं ने अभद्र व्यवहार का विरोध किया. जिसके बाद नशे में धुत लोगों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कुड़वापर गांव में घुसकर पथराव किया. साथ ही आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी की.

थाने पहुंची महिलाएं

By

Published : Aug 16, 2019, 2:20 PM IST

नालंदाःजिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में गुरुवार का दिन हादसों से भरा रहा. दिन की शुरुआत भी बड़ी घटना से हुई. जिसमें सड़क जाम और पथराव हुआ और रात की समाप्ति भी बड़ी घटना से हुई. जिसमें शौच करने गई महिला के साथ दूसरे गांव के लोगों ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद जमकर पथराव हुआ. इसी मामले में कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लेकर दर्जनों महिला और पुरुष बिहारशरीफ एससी-एसटी थाना पहुंचे.

एससी-एसटी थाना पहुंची महिलाएं
बिहारशरीफ एससी एसटी थाना में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. यहां आईं महिलाओं का आरोप है कि थाना में उन्हें चढ़ने ही नहीं दिया जा रहा, ना ही उनकी रिपोर्ट लिखी गई. फिलहाल इस मामले को लेकर नगरनौसा थाना और एससी एसटी थाने में दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

थाने पहुंची महिलाओं का बयान

महिलाओं के साथ हुई थी छेड़खानी
गौरतलब है कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के कुड़वापर गांव की कुछ महिलाएं एक साथ शौच के लिए अपने घरों से बाहर निकली थीं. शौच के बाद जब वह अपने घर जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में दूसरे गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने इन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. सभी बदमाश शराब के नशे में धुत थे.

विरोध करने पर हुआ पथराव
इन महिलाओं ने अभद्र व्यवहार का विरोध किया. जिसके बाद नशे में धुत लोगों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कुड़वापर गांव में घुसकर पथराव किया. साथ ही आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी की. इस घटना में कुछ ग्रामीणों के घायल होने की सूचना भी मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details