नालंदाःजिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में गुरुवार का दिन हादसों से भरा रहा. दिन की शुरुआत भी बड़ी घटना से हुई. जिसमें सड़क जाम और पथराव हुआ और रात की समाप्ति भी बड़ी घटना से हुई. जिसमें शौच करने गई महिला के साथ दूसरे गांव के लोगों ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद जमकर पथराव हुआ. इसी मामले में कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लेकर दर्जनों महिला और पुरुष बिहारशरीफ एससी-एसटी थाना पहुंचे.
एससी-एसटी थाना पहुंची महिलाएं
बिहारशरीफ एससी एसटी थाना में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. यहां आईं महिलाओं का आरोप है कि थाना में उन्हें चढ़ने ही नहीं दिया जा रहा, ना ही उनकी रिपोर्ट लिखी गई. फिलहाल इस मामले को लेकर नगरनौसा थाना और एससी एसटी थाने में दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.