नालंदा: लॉकडाउन 4 में कई रियायतें दी गई हैं. हालांकि ज्यादा कोरोना मामले वाले कंटेनमेंट जोन में वाहनों के परिचालन में कोई ढिलाई नहीं दी गई है. बावजूद इसके बिहार शरीफ के नगर निगम क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन में वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन शुरू हो गया है. जानकारी होने के बावजूद जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
नालंदा: कंटेनमेंट जोन में हो रहा वाहनों का परिचालन, प्रशासन बना मूकदर्शक - Lockdown violation
कंटेनमेंट जोन होन के बावजूद इस क्षेत्र में जिस तरह से वाहनों का परिचालन शुरू हुआ है, उसने कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है.
बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के दर्जनों मामले सामने आए, जिसके बाद शहर के 3 मोहल्लों को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशासन द्वारा इन मोहल्लों में लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाकर इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. साथ ही ये भी बताया गया कि जब तक कंटेनमेंट की अवधि पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी तरह की कोई रियायत नहीं दी जा सकती.
प्रशासन बना मूकदर्शक
कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद इस क्षेत्र में जिस तरह से वाहनों का परिचालन शुरू हुआ है, उसने कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है. लोग सामान्य दिनचर्या की तरफ बाहर घूम रहे हैं. सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, रिक्शा, चार पहिया वाहन चल रहे हैं. लोग बगैर सुरक्षा के घूम रहे हैं. न मास्क पहनने की और न ही सामाजिक दूरी बनाने की लोगों को चिंता है. इस दिशा में प्रशासन की ओर से भी फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.