बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कंटेनमेंट जोन में हो रहा वाहनों का परिचालन, प्रशासन बना मूकदर्शक

कंटेनमेंट जोन होन के बावजूद इस क्षेत्र में जिस तरह से वाहनों का परिचालन शुरू हुआ है, उसने कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है.

nalanda
nalanda

By

Published : May 19, 2020, 6:03 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:42 PM IST

नालंदा: लॉकडाउन 4 में कई रियायतें दी गई हैं. हालांकि ज्यादा कोरोना मामले वाले कंटेनमेंट जोन में वाहनों के परिचालन में कोई ढिलाई नहीं दी गई है. बावजूद इसके बिहार शरीफ के नगर निगम क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन में वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन शुरू हो गया है. जानकारी होने के बावजूद जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के दर्जनों मामले सामने आए, जिसके बाद शहर के 3 मोहल्लों को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशासन द्वारा इन मोहल्लों में लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाकर इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. साथ ही ये भी बताया गया कि जब तक कंटेनमेंट की अवधि पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी तरह की कोई रियायत नहीं दी जा सकती.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन बना मूकदर्शक
कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद इस क्षेत्र में जिस तरह से वाहनों का परिचालन शुरू हुआ है, उसने कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है. लोग सामान्य दिनचर्या की तरफ बाहर घूम रहे हैं. सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, रिक्शा, चार पहिया वाहन चल रहे हैं. लोग बगैर सुरक्षा के घूम रहे हैं. न मास्क पहनने की और न ही सामाजिक दूरी बनाने की लोगों को चिंता है. इस दिशा में प्रशासन की ओर से भी फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Last Updated : May 19, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details