नालंदा:मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसका व्यापक असर देखने को मिला था. लेकिन पर्व-त्योहार को देखते हुए वाहन जांच अभियान को धीमा कर दिया गया था. अब एक बार फिर से वाहन चेकिंग अभियान को शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा में यातायात प्रभारी की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
नालंदा में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान कईयों के कटे चालान - नालंदा में वाहन चेकिंग अभियान
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे पर्व को देखते हुए इस अभियान को धीमा कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से इस अभियान को गति देने की कोशिश शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
उल्लंघन के मामले में लगाया गया जुर्माना
इस दौरान वाहनों की जांच की गई और मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के मामले में जुर्माना भी लगाया गया. बता दें कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हेलमेट नहीं पहने, मोटरसाइकिल पर तीन सवार रहने, बिना प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने, वाहनों के कागजात नहीं रहने सहित अन्य मामलों में भारी जुर्माना की राशि तय की गई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था.
त्योहार की वजह से धीमा किया गया था अभियान
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे पर्व को देखते हुए इस अभियान को धीमा कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से इस अभियान को गति देने की कोशिश शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में वाहनों से मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया.