बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना को लेकर शहर में चला वाहन चेकिग अभियान, वसूला गया जुर्माना - Nalanda Transport Department

जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार और यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में देवीसराय चौक पर चेकिंग अभियान लगाया गया. इस दौरान कई वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्री पाए गये और उनके विरुद्ध जुर्माना वसूला गया.

nalanda regarding Corona
nalanda regarding Corona

By

Published : Apr 17, 2021, 3:46 PM IST

नालंदा:वैश्विक महामारी कोरोनाके दूसरे लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन हो. इसके लिए अधिकारी सड़कों पर उतर गए हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने जिले में विभिन्न जगहों पर वाहन जांच की.

वाहनों पर 50 प्रतिशत यात्रियों को आवागमन के लिए अनुमति प्रदान की गई है. बावजूद इसके कई ऐसे वाहन है जिसमे निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है. ऐसे में आज जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार और यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में देवीसराय चौक पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया. इस दौरान कई वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्री पाए गये और जिसके बाद जुर्माना वसूला गया.

वाहन जांच करते डीटीओ

ये भी पढ़ें:अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाला के सभी मामलों में मिली जमानत

जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग जुटी हुई है और लगातार चेकिंग अभियान कराया जाएगा. ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details