बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मोहर्रम जुलूस के दौरान दो गुट भिड़े, 5 घायल - Tajia procession

जुलूस में हंगामे के दौरान घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ी घटना होते-होते बच गई.

मोहर्रम के जुलूस में हंगामा

By

Published : Sep 11, 2019, 4:07 PM IST

नालंदाःमोहर्रम को लेकर पिछले 10 दिनों से पुलिस रात-दिन एक-कर सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी. ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो, लेकिन अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर रांची रोड में ताजिया ले जाने के दौरान आपस में हंगामा हो गया. यहां छज्जू मोहल्ला और खासगंज के अखाड़े को आगे पीछे करने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें पांच लोग घायल हो गए.

उपद्रवियों ने गाड़ी का तोड़ा

जमकर चलीं लाठियां
बताया गया है कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो गुटों में जमकर लाठियां चलीं. इस दौरान पांच लोग घायल हो गए, जिसमें एक पत्रकार भी शामिल है. सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. उग्र अखाड़ा में शामिल लोगों ने गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. हालांकि पुलिस भी मौजूद थी, इसलिए एक बड़ी घटना होते-होते से टल गई.

मोहर्रम जुलूस में हंगामा

निजी चैनल का पत्रकार भी घायल
वहीं, थोड़ी देर के लिए रांची रोड का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसी भगदड़ में कवरेज के दौरान निजी चैनल के पत्रकार भी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार और दर्जनों की संख्या में पुलिस बल उग्र भीड़ को समझाने में जुटे रहे. तब जाकर मामला शांत हुआ.

लोगों को समझाती पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details