बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस - नालंदा

बिहारशरीफ के रांची रोड में जमीन को लेकर लोगों के बीच अचानक विवाद खड़ा हो गया. हंगामें में मारपीट और महिलाओं के साथ बदतमीजी की गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ही मामला कुछ शांत हुआ.

जमीन विवाद

By

Published : Aug 28, 2019, 3:37 PM IST

नालंदाः बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड में जमीन को लेकर जमकर विवाद हुआ. घटना के दौरान महिलाओं के साथ बदतमीजी और मारपीट की गई. इतना ही नहीं वहां खड़े एक वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया.

क्या है विवाद
रांची रोड में 22 डिसमिल का प्लॉट है. ऐसे में गोतिया ने उन प्लॉटों की जमीनों को बेच दिया है. विवाद 3 डिसमिल जमीन को लेकर राजेश साव और इंद्रदेव महतो के बीच है. राजेश साव के परिजनों का कहना है कि उनकी 3 डिसमिल की पुस्तैनी जमीन है.

मारपीट करते लोग

जिस पर इंद्रदेव महतो कब्जा करना चाहते है. इंद्रदेव महतो ने गोतिया से 8 डिसमिल जमीन पहले से खरीद रखा है, लेकिन वह फिर भी 11 डिसमिल जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी को लेकर आज जब राजेश साव अपने समर्थकों के साथ आए तो विवाद शुरू हो गया.

जमीनी विवाद में लोगों ने किया हंगामा

पुलिस ने कराया विवाद शांत
विवाद में खूब हंगामा किया गया. जिसमें मारपीट हुई. साथ ही महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की गई. उग्र लोगों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने इंद्रदेव महतो की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details