बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'उपेंद्र कुशवाहा अब झांसे में नहीं आने वाला है'.. नालंदा में नीतीश कुमार पर पलटवार

नालंदा में उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के बयान का पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अब उपेंद्र कुशवाहा किसी के झांसे में नहीं आने वाला है. उन्होंने संकल्प लेते हुए नीतीश कुमार के साथ नहींं जाने की बात कही. उपेंद्र नालंदा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 10:29 PM IST

नालंदा में उपेंद्र कुशवाहा

नालंदाः बिहार के नालंदा मेंउपेंद्र कुशवाहा ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर पलटवार किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब वे उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. इन लोगों ने साजिश के तहत हमें अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में लाने का काम किया, लेकिन जनता की कृपा से इस चक्रव्यूह से निकलने में कामयाब रहें.

यह भी पढ़ेंःBihar Cabinet Expansion: नीतीश ने झट बनाया मंत्री, लेकिन 5 महीने बाद भी खत्म नहीं हुई RJD-कांग्रेस की तलाश

"जदयू से अलग होने का कोई दूसरा कारण नहीं था. अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में लाया गया. इस्तीफा देने का राजनीति रूप से साचिश रची गई, लेकिन जनता की कृपा है कि उपेंद्र कुशवाहा उस साजिश से बच निकला. मैं आज संकल्प के साथ कह रहा हूं कि आगे आने वाले दिनों में जितनी भी विपरित परिस्थिति का सामना करना पड़े, उपेंद्र कुशवाहा झांसे में नहीं आने वाला है."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLJD

सीएम ने क्या कहा था? बता दें कि 25 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा था कि "जिसे आगे बढ़ाने का काम किया, वह कहीं और भाग गया. इसके बाद दोबारा लौटकर आया था तो फिर से हमने विश्वास कर उसे बनाया और फिर भाग गया. अब आना चाहता है, लेकिन हमने मना कर दिया है." दरअसल नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर इसारे इसारे में ये बातें कही थी. इसी को लेकर बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है.

नालंदा में कार्यक्रम ःउपेंद्र कुशवाहा नालंदा में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. बिहार शरीफ मुख्यालय टाउन हॉल में RLJD की ओर से आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें जिले के तमाम कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details