बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश और RCP के गढ़ में सिक्के से तौले गये उपेंद्र कुशवाहा - National President of JDU Parliamentary Board

जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नालंदा में राजद पर तंज कसा और कहा कि आपसी नाराजगी में पड़ोसी का फायदा होते देख हम फिर से एक हो गये. अब हम पार्टी को मिलकर मजबूत करेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Sep 26, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 2:29 PM IST

नालंदा: जदयू (JDU) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) की जनसंवाद यात्रा जारी है. शनिवार को उनकी जनसंवाद यात्रा (Jansamvad Yatra) नालंदा पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री तथा जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के गढ़ में उन्हें सोने का मुकुट पहनाकर सिक्कों से तौला गया. इससे वे जबरदस्त खुश नजर आये और कहा कि यह सम्मान उन्हें हमेशा याद रहेगा. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- 'कालनेमि' हैं राकेश टिकैत, भेष बदलकर किसानों को कर रहे हैं भ्रमित- भाजपा

जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की जनता दल (यू) को बिहार की ही नहीं, देश में नंबर वन पार्टी बनाना है. कुछ समय के लिए भाई-भाई में झगड़ा हो गया था. इसके कारण विपक्षी को आगे बढ़ने का मौका मिल गया.

देखें वीडियो

उन्होंने इशारों-इशारों में पिछले विधानसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को मिली बढ़त पर कहा कि देहात में कहावत है कि घर फूटे और गंवार लूटे. वही कहावत जनता दल यू के साथ चरितार्थ हुआ. उनके और नीतीश कुमार के मतभेद के चलते राष्ट्रीय जनता दल को विधानसभा चुनाव में बढ़त मिली.

ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान- UP में BJP से गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेगी JDU

उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग सवाल पूछते हैं कि आप जदयू को कैसे नंबर एक की पार्टी बनाएंगे. तो हम कहते हैं कि घर टूट गया था तो पड़ोसी लूट रहा था. अब जब घर ही नहीं टूटेगा तो पड़ोसी कैसे लूटेगा.

बता दें कि 'बिहार भ्रमण' के लिए निकले उपेंद्र कुशवाहा विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. वे जिलों में जाकर जेडीयू के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. संगठन की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है. वे आम लोगों से मिलकर जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. कुशवाहा ने कहा था कि उनकी यात्रा से जदयू कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है. पार्टी और मजबूत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता का विश्वास आज भी नीतीश कुमार के ऊपर उसी तरह से है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details