बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं: उपेंद्र कुशवाहा

लोहा कुशवाहा हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से उपेंद्र कुशवाहा मे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं है.

Upendra Kushwaha
Upendra Kushwaha

By

Published : Aug 23, 2020, 4:53 AM IST

नालंदा: जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के धनुकी गांव में लोहा कुशवाहा हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दिया और इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को धैर्य रखने को कहा. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया.

मृतक के परिजन से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा

इस हत्याकांड को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पूरे बिहार को मुख्यमंत्री ने भगवान भरोसे छोड़ने का काम किया है. अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों को प्रशासन से भय नहीं है.

मृतक के परिजन से मिले उपेंद्र कुशवाहा

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि बीते 18 अगस्त को अपराधियों ने लोहा कुशवाहा की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन को शव उठाने नहीं दिया था. बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लाश को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details